क्या है मानव संसाधन?पूरी जानकारी ।

मानव संसाधान

मानव बसती

 प्रारम्भ में मानव बस्तियां नदियों के घाटी छेत्र में स्थापित होती थी।

इन बस्तियों को प्रायः आर्द्र बिंदू बस्तियां कहा गया , क्योंकि ये जल स्टोरों के पास स्थपित होती थी।व्यापार वाणिज्य व विनिर्माण के साथ बस्तियां मुख्यतः दो प्रकार की होती है ।

ग्रामीण बस्तियां

ग्रामीण बस्तियां कृषि क्रियाओं के साथ केंद्रित होती है । यहां पर नाममात्र के घर होते है ।

ग्रामीण बस्तियां निम्न प्रकार की होती है । 
  • सघन बस्तियां इस प्रकार की  प्रणाली में घर पास पास होते हैं।
  • प्रकीर्ण बस्तियां इस प्रकार की बस्तियां पहाड़ी और वन प्रदेशों में पाई जाती है ।  घर दूर —दूर स्थित होते है ।
  • रेखीय बस्तियां इस प्रकार की बस्तियां सड़क ,नहर,नदी के किनारे पाई जाती है ।
नागरिक बस्तियां

नागरिक बस्तियां में गैर –कृषि कार्य;जैसे उद्योग ,व्यापारिक गतिविधियां ,प्रशासन , आदि से संबंधित कार्य किए जाते है ।नगर के अनेक कार्य होते है , जिनसे वे जाने जाते है—
  1. प्रशासनिक नगर 
  2. प्रतिरक्षा नगर 
  3. सांस्कृतिक नगर
  4. औद्धोगिक नगर
  5. रेलवे  जंक्शन
पूरे देश में जनसंख्या का वितरण 
  • विश्व में जनसंख्या वितरण अत्यंत विषम है । जनसंख्या वितरण के प्रारूप को देखने पर स्पष्ट होता है की विश्व के मात्र 10% क्षेत्रफल पर 90%जनसंख्या निवास करती है, जबकि विश्व के 55% क्षेत्र में लगभग 5%जनसंख्या निवास करती है।


No comments

Powered by Blogger.